Monday, 8 March 2021

मैंने सदा बलिदान दिया है

मैं नारी हूँ
अबला नहीं सबला हूँ
मुझे सहानुभूति नहीं अनुभूति चाहिए
मुझे समझने वाला चाहिए
मैं भगवान बुद्ध नहीं बन सकी
बनना भी नहीं था
अगर मैं उस राह पर जाती तब तो सिद्धार्थ को बोधि प्राप्ति नहीं होती
मैं लक्ष्मण जैसा आदर्श भाई नहीं बन सकी
अगर मैं भी साथ जाती तब तो रामायण अधूरी रह जाती
मुझे स्वयंवर में जीता अर्जुन ने था बनी पांच पांडवों की पत्नी
अगर माता कुंती की बात मानने से इनकार कर देती तब तो कौरवों की तो छोड़ो
पांडवों में आपस में महाभारत हो जाता
मैं ही यशोधरा , उर्मिला और द्रौपदी हूँ
मैं ही प्रेम में पगी राधा और मीरा हूँ
मथुरा नरेश कृष्ण और महाभारत के सुदर्शन चक्र धारी राधा बिना अधूरे ही हैं
मैं गोकुल में ही रही पर उन्हें व्यवधान नहीं पडने दिया
यह नहीं कि मैं कमजोर थी
मैं उन्हें रोक नहीं सकती थी
लेकिन मैं स्वार्थी नहीं थी
अगर मेरे त्याग से कोई भगवान बनता है
कोई आदर्श बनता है
तब वैसा त्याग तो मैंने हर युग में किया है
अपने से ज्यादा तवज्जों मैने औरों को दिया है
मैंने कभी निज स्वार्थ नहीं देखा
सदा बलिदान दिया है

No comments:

Post a Comment