Tuesday, 25 May 2021

सब आजादी है

कहरना  मना है
चीखना- चिल्लाना मना है
शिकायत  करना मना है
बात करना मना है
सांस लेना मना है
पूछना मना है
सवाल  - जवाब  करना मना है
विचार - विमर्श  करना मना है
बस मौन रहना है
ऑखों  पर पट्टी  बांध  कर रहना है
देख कर भी अनदेखा  करना  है
आवाज निकले तो अंदर ही गटक रहना है
उस पर कहा जाता है
सब छूट  है
सब आजादी  है

No comments:

Post a Comment