Saturday, 17 July 2021

पति और प्रेमी

प्रेम केवल प्रेमी करें ऐसा जरूरी तो नहीं
पति भी करता है हाँ वह इजहार नहीं करता
हो सकता है वह उपहार नहीं देता
हो सकता है वह फूलों के गुलदस्ते नहीं  देता
हो सकता है वह लच्छेदार भाषा नहीं बोलता
हो सकता है वह मनुहार नहीं  करता
फिर भी वह प्यार तो करता है
उसका साथ ही काफी है गुरुर के  लिए
वह छुप - छुप कुछ नहीं करता
जो है जैसा है डंके की चोट पर करता है
पत्नी के स्वाभिमान की रक्षा
सात फेरों का वचन वह बखूबी  निभाता है
कमाता वह है जेब खाली उसकी रहती है
पत्नी घर पर राज करती है वह बस काम करता है
सारे ऐशो-आराम पत्नी और बच्चे
वह ऑफिस और दुकान में खटता है
पत्नी  और बच्चों के ढेरों कपडे
वह दो - तीन कपडों में गुजारा करता है
उसकी ख्वाहिश पूरी होने का सवाल ही नहीं
वह परिवार के ख्वाहिशो को पूरी करने में लगा रहता है
पूर्ण समर्पित होता है
अपने को मिटाता है
फिर भी सुकून से रहता है
जिम्मेदार बना रहता है
उसके ऊपर किसी दूसरे का अधिकार
यह भी वह भलीभांति समझता है
फिर भी ऊफ नहीं करता
और क्या करेंगा प्रेमी जो वह नहीं करता है
दिखावट नहीं असलियत में रहता है
तभी तो यह सबसे अटूट बंधन कहलाता है

No comments:

Post a Comment