Thursday, 8 July 2021

अलविदा दिलीप कुमार साहब

सिने जगत का कोहिनूर हीरा
अपने युग का प्रतिनिधित्व करता सितारा
अभिनय का बेताज बादशाह
जीवन की एक लंबी पारी खेलने वाला
सिने अभिनेताओं का आदर्श
स्वयं में अभिनय की पाठशाला
नया दौर का वह हीरो
पारो का वह देवदास
आज हमें छोड़ गया
जाना तो सभी को है जो यहाँ आया है
लेकिन  एक सुकून था
युसुफ खान हैं अभी
साठ - सत्तर के दशक में  अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाला
ट्रेजिडी किंग आज फिर रूला गया
इस दुनिया से रूखसत हो गया
अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे।

No comments:

Post a Comment