Wednesday, 7 July 2021

तलाक शब्द???

तलाक शब्द
इसको पचाना बहुत मुश्किल
इससे पीछा छुड़ाना इतना आसान नहीं
यह सही है एक नर्क से मुक्ति मिल जाती है
उसके बाद का जीवन??
देखने का नजरिया बदल जाता है
लोगों की सोच बदल जाती है
क्योंकि  हम जिस समाज में रहते हैं
वहाँ बेटी सामान्य इंसान नहीं  होती
पूरे खानदान का इज्जत का दारोमदार उसी पर
वह दुख सहे
पीडा सहे
गाली - गलौज हो
मार - पीट हो
धधकती ज्वाला में झोंक दी जाएं
पर तलाक की बात न करें
जैसे वह व्यक्ति नहीं
उसकी भावनाएं नहीं
एक मरी हुई बेटी की लाश देखने से अच्छा
एक जीती जागती बेटी का अपने घर मे स्वागत करें
बेटी आपकी है समाज की नहीं
समाज क्या मरने पर छोड़ देगा
बात नहीं बनाएंगा
किसी की दुखती रग पर हाथ रखने पर उसे मजा आता है
ऐसे समाज का परवाह करना न करना ??

No comments:

Post a Comment