Wednesday, 25 August 2021

कुछ अपने लिए भी

सबकी पसंद का ख्याल रखते रखते
मैं कहीं  खो गई थी
स्वयं को भूल गयी थी
दिल बेचारा मायूस रहता था
क्योंकि मैं  उसकी कभी नहीं सुनती थी
दुखी रहती थी
व्यथित रहती थी
जिसका कि किसी पर असर नहीं
हाँ  सेहत पर जरूर असर
बहुत  तडपाया
बहुत तरसाया
स्वयं को गफलत में  रखा
अपने को महत्वपूर्ण समझ रही थी
आज समझ आया
यह सब कोरी कल्पना थी
तुमको तो कोई दाद भी नहीं देता था
तुम अपने आप मिया मिठ्ठू बनो
तब कोई क्या करें
अब लगता है
कुछ दिन अपने लिए जी लूँ
जो बाकी की जिंदगी है
उसे तनावमुक्त कर दूं
जिंदगी को सुकून दे दूँ
बहुत  शिकायत है उसको मुझसे
कम से कम उसकी शिकायत दूर कर दूं
कुछ उसके लिए
कुछ अपने लिए ही सही जी तो लूं ।

No comments:

Post a Comment