Tuesday, 31 August 2021

माँ का बेटा

तू मेरा सोना
तू मेरा राजा
तू मेरा हीरा
तू मेरा राजदुलारा
तू मेरे ऑखों का तारा
तू मेरी दुनिया
तेरे  ही इर्द-गिर्द घूमता मेरा जग सारा
मन तो है इतना बेचारा
तुझे देखे बिना यह चैन नहीं  पाता
तुझको देखे बिना तडपे जिया मेरा
तू जान है मेरी
तुझसे ही पहचान मेरी
बस तेरी माँ कहलाऊ
जी भर इतराऊ
गर्व से चलूं
सबसे कहूँ
यह मेरा बेटा है
मैं इसकी माॅ हूँ  ।

No comments:

Post a Comment