Wednesday, 1 September 2021

मत किसी को कम समझा करें

मत किसी को कम समझा करें
जरूरी नहीं जो आज है वह कल भी हो
मौसम बदलता रहता है
मनुष्य की किस्मत भी बदलती रहती है
भिखारी को राजा और राजा को भिखारी
कब यह किस्मत बना दे
यह तो कोई नहीं जानता
अर्श से फर्श
फर्श से अर्श तक कब कौन पहुँच जाएँ
कहा नहीं जा सकता
सम्मान न करें तो अपमान भी न करें
कम मत आंके
नहीं तो सामने पडने पर आप ही शर्मशार हो जाएंगे
इंसान को इंसान ही समझे
उससे वैसा ही व्यवहार
जैसा आप अपने लिए चाहते हैं
भले वह बडा अफसर हो
आपके घर का नौकर ही हो
व्यवहार सावधानी और सोच समझ कर करें।

No comments:

Post a Comment