Sunday, 29 August 2021

अपना घर

घर तो घर होता है
सबसे अजीज होता है
घर में अपने रहते हैं
अपनों के साथ रहते हैं
मन खोल कर रहते हैं
पूरा अधिकार होता है
घर एक मंदिर के समान होता है
मंदिर में भगवान रहते हैं
घर में  वे लोग रहते हैं
जो हमारे लिए कुछ भी कर सकते हैं
वे अपने होते है
बनावट का रिश्ता नहीं होता
वहाँ हम रूठ सकते हैं
नाराज हो सकते हैं
गुस्सा हो सकते हैं
मन की भड़ास निकाल सकते हैं
औपचारिकता से दूर
हमारा असली रूप
फिर भी सबको हमसे प्यार
तभी तो प्यारा और अपना लगता है घर ।

No comments:

Post a Comment