Friday, 20 August 2021

मर्द और औरत

मर्द  और औरत
मर्द सब कुछ सह लेता है
पत्नी की जायज और नाजायज मांग
उसके खर्चे
नाज - नखरे
कटु बातें
पर बेवफाई नहीं सह सकता



औरत सब सह लेती है
बर्दाश्त कर लेती है
पति का गुस्सा
उसका मारना  - पीटना
शराबी तक को भी
उसके घर वालों के तानों को
न जाने उसकी कितनी खामियां नजरअंदाज कर
उसके न बोलने पर
पर सौतन नहीं सह सकती
सौतन की पीड़ा नहीं झेल सकती

मर्द और औरत
दोनों में से कोई भी बेवफाई नहीं बर्दाश्त कर सकता

No comments:

Post a Comment