Wednesday, 1 September 2021

बाप कैसा होता है

वह हमेशा बुरा होता है
क्योंकि वह बाप होता है
उसके सामने बच्चे डरते हैं
कुछ बोल नहीं पाते
अनुशासन का पाठ पढाता
यह बाप
पैसे देने से कतराता बाप
हमेशा डाट पिलाता
यह बाप
किसी को नहीं भाता
माँ की ममता हर समय हिलोरे लेती रहती है
तभी तो वह बहुत प्यारी लगती है
गलती माफ करती जाती है
बाप से छुपाती है
बाप तो जीवन दिशा दिखाता है
गलती को नजरअंदाज नहीं कर सकता
बडी सख्त जान होता है
यह बाप
मोह - माया से परे होता है
यह बाप
तब भी इसके बिना सब निराधार
यह मेहनत करता है
खून - पसीना एक करता है
तब जाकर घर चलता है
पेट भरता है
इच्छाओं को  पूरी करने की पुरजोर कोशिश
पत्नी की बच्चों की
वह आसमान है
जिसकी छत्रछाया में  हम पनपते हैं
वह नहीं तो सब सूना
अनाथ हो जाते हैं
सबके नाथ ईश्वर
फिर भी पृथ्वी पर बाप ही बच्चों का नाथ

No comments:

Post a Comment