Friday, 1 October 2021

ऊंचाई आसमां की नापो

ऊंचाई आसमां की नापो
जोड़ीदार की नहीं
लंबी है या ठिगनी है
क्या फर्क पडता है
अगर थोडा-बहुत कम ज्यादा हो भी तो
कभी-कभी ऊंचाई को लेकर न जाने कितने रिश्ते बनते बनते रह जाते हैं
बन भी गए तो कोसे जाते हैं
हीन भावना से देखे जाते हैं
अक्सर यह होता है
विवाह संबंधों में
पति बोले या न बोले
बाकी बहुत होते हैं बोलने वाले
जबकि फायदा कुछ नहीं
बस दिल दुखता है किसी का
मन से मन मिले
दिल से दिल मिले
ऊंचाई का क्या है
भाव ऊंचा रखो
सम्मान ऊंचा रखो
अपने आप सब भूल जाएंगा
बस व्यक्ति याद रहेंगा ।

No comments:

Post a Comment