Saturday, 9 October 2021

एक साधारण मनुष्य बनना मुश्किल

तुम तो चले गए मुझे छोड़कर
भगवान बन गए
बोधि ज्ञान की प्राप्ति हुई
भगवान बुद्ध कहलाए
पूजें जाने लगे
पर मेरा क्या
मैं तो जो तब थी वह आज भी हूँ
राजकुमार सिद्धार्थ की पत्नी यशोधरा
राहुल की माँ
राजमहल की रानी
मैं वह सब कैसे छोड़ देती
मालूम होता तो साथ चल पडती
सात फेरों का वचन निभाती
तुम्हारे साथ साथ मैं भी तपस्या रत रहती
मैं भी देवी कहलाती
पूजी जाती
तुम्हारे साथ कपिलवस्तु नगरी जाती
अफसोस ऐसा हुआ नहीं
क्योंकि  तुम जो स्वार्थी थे
तुम्हें अपनी पडी थी
जिम्मेदारी से मुक्त होना था
बोधि वृक्ष के नीचे बैठ तपस्या करना आसान था
राजकुमार सिद्धार्थ
यहाँ तो मुझे रहना था
सबके प्रश्नों का उत्तर देना था
भावी राजकुमार को बडा करना था
राजमहल संभालना था
सबकी लाज रखनी थी
एक साथ इतने उत्तर दायित्व जो थे
उसके साथ-साथ तुम्हारी प्रतीक्षा भी करनी थी
जब तुम राजमहल के  द्वार पर भिक्षाम देही करते आओगे
तब तुम्हारी झोली में क्या डालूंगी
क्या भिक्षा में दूंगी इस याचक को
राजमहल की रानी द्वार पर खडे याचक को खाली हाथ कैसे लौटाती
तुम दुनिया के लिए भगवान होंगे
मेरे लिए तो वही सिद्धार्थ हो
तुमको तपस्वी और गेरुए वस्त्र में देखना मुझे कभी गंवारा नहीं
मैं क्या संसार की किसी भी नारी को
जानते हो सिद्धार्थ
तपस्वी बनना आसान है
गृहस्थ बनना कठिन
यह ज्ञान आज मैं तुमको देती हूँ
हिमालय की कंदरा में बैठ
पेड के नीचे बैठ बोधि प्राप्त करना आसान है
एक साधारण मनुष्य बनना मुश्किल ।

No comments:

Post a Comment