Sunday, 17 October 2021

हमारे किसान का हल कब तक

कब तक लोग मरेंगे
कब तक किसान की समस्या हल होगी
यह कैसा लोकतंत्र है
कबसे चल रहा यह सब
कभी हार्ट एटैक से
कभी भूख से
कभी गाड़ी से कुचल कर
जान जाती रहेगी
उस पर राजनीति होती रहेगी
कोई अनशन तो कोई सहानुभूति
नेताओं की रैलियां
पक्ष और विपक्ष का एक - दूसरे पर दोषारोपण
क्या इस समस्या का हल नहीं
इस हलधर की मांग क्या जायज नहीं
क्या उचित क्या अनुचित
यह तो पता नहीं
पर कहीं तो कुछ है
उस पर संज्ञान ले
जल्द से जल्द इसका निवारण हो
किसान खेत में शोभा देते हैं
सडक पर बैठे नहीं
इनके हाथ में हथियार शोभा नहीं देता
कुदाल और खुरपी अच्छी लगती है
पिस्तौल और तलवार नहीं
सबकी चिंता करने वाला
सबका पेट भरने वाला
मौसम की मार सहने वाला
आज ऐसी अवस्था में क्यों?
इसका जिम्मेदार कौन ?
इनके प्रश्नों का उत्तर क्या ?
इनकी परेशानियों का समाधान क्या ?

No comments:

Post a Comment