Thursday, 21 October 2021

करोना न हुआ मानो कोई क्राइम

आज सौ करोड़ लोगों की वैक्सीनेशन पूरा
प्रधानमंत्री जी ने करोना वारियर  की हौसला आफजाई की
एहसान है इनका
जिसने भी इस महामारी में काम किया
जान की परवाह तो सबको होती है
फिर भी अपना कर्तव्य निभाना
यह तो उस युद्ध की तरह था जहाँ सैनिक गोली खाने को तैयार
हाँ ऐसे समय में कुछ लोग ऐसे दिखे जिनमें इंसान होने के बावजूद इंसानियत का अभाव
अपने ही पास - पडोस में ऐसा नजारा
हिकारत से देखना
सहयोग की तो बात दूर
सहानुभूति तो दूर
इस तरह से झिडक कर बोलना
ऐसा कठोर हो बोलना
जैसे अब कभी आमने-सामने पडेंगे ही नहीं
करोना ने इस तरह से घेरा
कि हमारी बारी  तो कल तुम्हारी बारी
यह अनुभव हमको ही नहीं
बहुत से करोना मुक्त भोगियों को हुआ है
ऐसा भी हुआ है कि
कोई बेचारा घर से नहीं निकला
पूरा प्रिकार्शन लिया
तब भी हो ही गया
लेकिन कुछ लोगों को लगा
जैसे हमने क्राइम कर दिया हो
खाना और दवा के लिए परेशान
उस पर कुछ लोगों का ऐसा रवैया
जो मानसिक रूप से दुखदायी
याद आ जाता है वह समय
रूह कांप उठती है
भगवान की कृपा से ठीक हो गए
उन सभी करोना वारियर्स का
जो इस मुसीबत की घडी में  खडे रहें
हमारे अस्पताल के स्टाफ
हमारे पुलिस
हमारे मेडिकल स्टोर्स वाले
हमारे सफाई कर्मचारी
बैंक कर्मचारी
बी एम सी
साथ में एक शख्स
डाॅ के के अग्रवाल
जिन्होंने  लोगों का मनोबल कायम रखने में मदद की
हमारे घर के सदस्य  हमारे अपने
क्योंकि  जान का खतरा तो सभी को था
इन सब का एहसान कभी नहीं भूलने वाला
सबको सलाम सबका आभार

No comments:

Post a Comment