36 -----63
छत्तीस और तीडसठ
छत्तीस का आंकड़ा
एक दूसरे के विपरीत
एक उत्तर तो दूसरा दक्षिण
दोनों के विचार अलग अलग
पति- पत्नी में
दोस्तों में
जरूरी नहीं दुश्मनी में ही यह आंकड़ा हो
दोनों एक जगह ज्यादा देर नहीं रह सकते
वाद - विवाद अवश्यभांवी है
यौवन में जिनमें छत्तीस का आंकड़ा
वृद्धावस्था में वही तीडसठ का आंकड़ा
जो मुंह फेरकर रहते थे
वहीं बदल जाते हैं
अब एक - दूसरे की जरूरत बन जाते हैं
एक के बिना दूसरे का काम नहीं चलता
आज दोनों सामने और साथ बैठते हैं
एक नहीं हो तो दूसरा अविचलित हो जाता है
यह उम्र का तकाजा है
जो छत्तीस को तीडसठ में बदल डालता है
No comments:
Post a Comment