Wednesday, 1 December 2021

अपना व्हट्सप

किसी ने अपने ने पूछा
क्या हाल है
तेरा ही ख्याल है
अचानक मुख से अपने आप निकल पडा
मेरा , वह चौंका
क्यों और कैसे
अब बारी मेरी थी जवाब देने की
जो दिल के करीब होते हैं
उनकी याद तो हमेशा साथ होती है
तुमने भी तो याद किया
भले वह माध्यम कोई भी हो
सुबह-सुबह का गुड मार्निग मैसेज हो
या और कुछ
सही है भाई
यह व्हट्सप जो है न
अपनों की याद दिला ही देता है
दिल खुश कर जाता है
सही सलामती का संदेश दे देता है
बिना बोले ही बहुत कुछ कह जाता है
एक - दूसरे को करीब ले आता है
भले ही शरीर से दूर-दूर
मन को पास पास कर जाता है
धन्यवाद है इसका
       Good morning friends

No comments:

Post a Comment