Friday, 26 November 2021

आशा और निराशा

आशा और निराशा
विश्वास और अविश्वास
प्रेम और घृणा
इनके बीच में जीवन
यह कभी उलझा तो कभी सुलझा
इनके बीच में हम
आस लगाए रखते हैं
सकरात्मक रवैया रखने को सब कहते हैं
अच्छा अच्छा सोचो
सब अच्छा अच्छा ही होगा
अगर सोचने से ही अच्छा होता
तो बुरा भला कोई क्यों सोचेगा
अगर सोचने से ही हो जाता  सब
तो सोचने में क्या हर्ज
पर ऐसा होता नहीं
बहुत पथरीली और कांटो भरी होती है जमीन
उन्हें सींचना पडता है
हरा- भरा बनाना पडता है
पत्थर को तोड समतल करना पडता है
इन सबके बीच बीच में
आशा और निराशा से भी जूझना पडता है
उलझन को सुलझाना पडता है
तब जाकर जीवन की जमीन समतल हो पाती है
यह सब एक दिन में नहीं
बरसों लग जाते हैं
त्याग और तपस्या
पीढियों का बलिदान
आकांक्षाओं की बलि
तब लहलहाता है कोई

No comments:

Post a Comment