Monday, 27 December 2021

उसकी हमेशा रहे परवाह

हर पल मूल्यवान
इसे जी भर जी लो
आज जो हैं वह कल नहीं रहें
तब हंस लो मुस्करा लो
वक्त का इंतजार मत करों
वक्त कहाँ किसका सगा हुआ है
नहीं उदासी
नहीं पछतावा
स्वयं से प्यार
मीठे बोल
किसी के लिए कुछ कर सको
सबको माफ कर सको
अपने को भी
जो स्वयं से प्यार नहीं कर सकता वह दूसरों से कैसे करेंगा
खुशियों का आदान-प्रदान
न किसी से दोस्ती न किसी से दुश्मनी
अपने काम से काम
मजबूत इरादे
काम करने का जज्बा
जिंदगी एक सौगात
उसकी हमेशा रहें परवाह

No comments:

Post a Comment