Wednesday, 22 December 2021

भाई तो भाई होता है

भाई तो भाई होता है
वह माँ जाया होता है
खून का रिश्ता होता है
वह पहले से बनकर ऊपर से आता है
उसमें कोई दिखावा नहीं होता है
कोई मजबूरी नहीं  होती है
यह माॅ के नाल से बंधा मजबूत रिश्ता होता है
रक्षाबंधन का कोमल धागा कहने को
उससे मजबूत कोई नहीं
कितना भी खीचो कसकर
यह कभी टूटने वाला नहीं
भले कोई कितना भी लड ले
झगड़ ले
फिर भी उस जैसा हितकारी कोई नहीं
वह बुरा तो सोच ही नहीं सकता
बहन का एक सहारा होता है
भाई - बहन का संबंध सबसे प्यारा और अनमोल होता है

No comments:

Post a Comment