Monday, 27 December 2021

मूर्खता भी

मूर्खता भी करनी चाहिए
वह सबसे अच्छा है
हमारे पल्ले कुछ नहीं पडता
हमको कुछ समझ नहीं आता
तब किसी की अपेक्षा ही नहीं
अरे यार । वह तो मूर्ख ठहरा
कहो कुछ करता कुछ
उसको जो ठीक लगेगा वहीं करेंगा
उसको समझाना सर पर हथौड़ा मारने जैसा
सही तो है
येडा बनकर पेडा खाने में ही मजा है

No comments:

Post a Comment