Monday, 27 December 2021

इससे कुछ हासिल नहीं

जंगल में मोर नाचा
किसने देखा
सिकंदर ने पौरूष से की थी लडाई
तब हम क्या करें
नाचने वाले नाचे
लडने वाले लडे
हमें क्यों फिक्र भाई
किसी ने हमसे पूछा क्या ??
नहीं ना
तब अपने काम से काम रखे
दूसरों के बीच में पडना
ताक झाँक करना
इससे कुछ हासिल नहीं

No comments:

Post a Comment