Sunday, 2 January 2022

पानी की परीक्षा

बंजर में भी फूल खिलते हैं
पत्थर भी पानी से कट जाता है
कोमल होना मतलब कमजोर नहीं
पानी जब अपनी सीमा से बाहर हो जाता है
तब विध्वंसक हो जाता है
वह अपने बहाव में सब लपेट लेता है
उनको भी
जिनको उसने स्वयं सींचा है
जीवन दान दिया है
उसके ही किनारे खडे हो
पुष्पित और पल्लवित हुए हैं
सबको उखाड़ फेंकता है
कोई मोह माया नहीं रखता
हर बार परीक्षा वह ही नहीं देता
हर बार परख पर खरा उतरे
यह भी नहीं करता
साल भर पानी देता है
बरखा आते ही वह उफनता है
जो सब सीमा तोड़ डालता है
बार बार  परीक्षा वह देने को तैयार नहीं होता

No comments:

Post a Comment