Tuesday, 25 January 2022

जिंदगी की अनिश्चितता

मौसम का मिजाज बदल रहा है
हर पल , पल - पल
कभी धूप कभी छांव 
ऐसा ही अक्सर होता है
सुबह अच्छी गई
शाम होते होते तनाव आ गया
कभी रात कभी दिन 
कभी सुबह कभी शाम
कभी इस पल कभी उस पल
सब कुछ बदलता रहता है
हमें अंदाजा भी नहीं होता है
घटना घट जाती है
एक तरफ खुशखबरी 
दूसरी तरफ दुखद समाचार 
एक पल हंसी
दूसरे पल ऑखों में ऑसू
बडी अनिश्चित है 
यह जिंदगी 

No comments:

Post a Comment