Sunday, 16 January 2022

मत लो जीवन

मत लो अपनी जान 
मत लो अपने दिल के टुकड़े की जान
बडा बहुमूल्य है
किसी ने तुमको जन्म दिया
किसी को तुमने जन्म दिया
यह सब करते हुए दोबारा जीवन मिला
उसी को ले लिया
हो सकता है
जीवन बहुत कठिन  हो गया हो
जीवन जीने की इच्छा न रही हो
धोखा मिला हो
असफलता मिली हो
ताडना मिली हो 
तब भी
जरा समय दो
सोच लो
सिंधु ताई सपकाल को याद कर लो
किसी और को याद कर लो
कुछ और के जीवन से तुलना कर लो
दूसरों के दुख और पीड़ा देख लो
जीकर कुछ तो हो सकता है
जान है तो जहान है
मरने के बाद तो कुछ नहीं ना

मुंबई में  एक युवती और उसके बच्चे की मृत्यु से उपजे विचार। 


No comments:

Post a Comment