मत लो अपने दिल के टुकड़े की जान
बडा बहुमूल्य है
किसी ने तुमको जन्म दिया
किसी को तुमने जन्म दिया
यह सब करते हुए दोबारा जीवन मिला
उसी को ले लिया
हो सकता है
जीवन बहुत कठिन हो गया हो
जीवन जीने की इच्छा न रही हो
धोखा मिला हो
असफलता मिली हो
ताडना मिली हो
तब भी
जरा समय दो
सोच लो
सिंधु ताई सपकाल को याद कर लो
किसी और को याद कर लो
कुछ और के जीवन से तुलना कर लो
दूसरों के दुख और पीड़ा देख लो
जीकर कुछ तो हो सकता है
जान है तो जहान है
मरने के बाद तो कुछ नहीं ना
मुंबई में एक युवती और उसके बच्चे की मृत्यु से उपजे विचार।
No comments:
Post a Comment