Sunday, 16 January 2022

मेरा धर्म

मेरा धर्म गीला है
पानी ही पानी
जहाँ इसके मंदिर 
वहाँ तो नदी जरूर
जल जीवन है
यह हमें पता है
तभी नदियों को सम्मान 
माता की उपाधि 
स्वच्छता का महत्व 
बिना स्नान किए मंदिर में प्रवेश नहीं 
ईश्वर के दरबार में स्वच्छता का पालन जरूरी
पानी बिना जीवन नहीं 
पानी है तब तक हमारा धर्म भी है
आज नहीं सदियों पहले हमने यह समझ लिया है

No comments:

Post a Comment