Monday, 24 January 2022

ईश्वर की कृपा

ईश्वर की कृपा जीवन में कब कब बरसी

इसका हिसाब  किताब  लगाया

तब कृपा भारी पडी

बहुत कुछ दिया है

जिस लायक हम नहीं थे वह भी

शुक्रिया  तो कर नहीं सकते

बस नमन है

ऐसी ही कृपा बरसती रहे ।

No comments:

Post a Comment