Monday, 10 January 2022

विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वह दिन अब लद गए
जब हिंदी को चिंदी समझा जाता था
अब यह चिंदी अपना परचम फहरा रही है
हिंदी बोलना अब शर्म नहीं गर्व बन गया है
सर उठाकर चल रही है
विदेशों में भी अपनी पैठ बना रही है
सोशल मीडिया पर छा रही हैं
अब गूगल और फेसबुक भी इसके कायल
सबको अपना महत्व समझा रही है
इतना बडा जनाधार इसका
एक सौ तीस करोड़ की लोगों की जनभाषा
इसके बिना किसी का काम नहीं चलता
दिल में घर करना है तब यह है सबसे बडी जरूरत
नेता तो इसके कायल
अपनी बात सब तक पहुँचाना
आखिरी व्यक्ति तक
तब बिना हिंदी के कैसे संभव
बिजनेस का जमाना है
कारपोरेट जगत में भी इसका बोलबाला है
बैंक से लेकर माॅल  तक
ग्राहकों तक पहुँचना है
तब तो इसे अपनाना है
सबको लेकर चलती
सबके साथ घुल-मिल जाती
हर भाषा है प्यारी
पर हिंदी हमारी सबसे न्यारी
अब हाय नहीं नमस्ते कहना
हिंदी को टा टा बाय बाय नहीं
अब गले लगाना है
विश्व पटल पर छा रही है
अपनी पहचान बना रही है
हिन्दुस्तान से परिचित करवा रही है
अब सब जगह झंडा गाड रही है
अब वह बेचारी नहीं
शक्तिशाली बन रही है
वह दिन लद गए
जब हिंदी को चिंदी समझा जाता था
सभी हिंदी बोलने और जानने वालों को शुभकामना

No comments:

Post a Comment