जंग होगी तब हार - जीत भी होनी है
सब नहीं जीत सकते
प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं
जीतने वाला तो एक ही होगा
तो क्या कम्पीटिशन करना छोड़ दे
यह सोच कर कि
इसका क्या फायदा
हार के डर से हार जाएं
हर दिन हर पल
जिंदगी का जंग लडना पडता है
बडी लंबी लडाई है
जो ताउम्र चलती है
कभी हार कभी जीत
हासिल होती रहती है
किसी एक या दो हार से
यह बदल नहीं जाती
हौसला रखना पडता है
डर जाएं
मर जाएं
यह तो बहुत आसान रास्ता है
पर इसका मतलब
आप योद्धा नहीं हैं
कायर है
परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता नहीं है
पशु भी संघर्ष करता है
जीने के लिए
आप तो मानव है
हार मानना
मैदान छोड़ देना
यह जायज नहीं
जंग लडे पूरी शिद्दत से
परिणाम की मत सोचे
No comments:
Post a Comment