मातृभूमि पर मर मिटने वालों को नमन
आप नहीं हैं इसलिए हम हैं
आपका बलिदान देश के लिए
इसका कोई मूल्य नहीं
अपने बहुमूल्य प्राणों की आहुति देकर
माँ भारती को आजादी दिलाई
माता का कर्ज कोई नहीं चुका सकता
लेकिन भारत माता तुम्हारी कर्जदार है
ऐसे ही सपूतों के कारण वह सुरक्षित है
ऐसे पुत्रों पर नाज है उसे
उसे ही क्यों
हर देशवासी को
चाहे वह किसी भी भाषा , जाति ,धर्म , प्रान्त और पार्टी का हो
गणतंत्र दिवस पर हर भारतवासी आप लोगों को याद करता है
हमारा गणतंत्र हमारा संविधान , हमारा कानून
आजाद देश के हम वासी
हर भारतवासी के दिल और दिमाग में लहराता तिरंगा
उसकी आन , बान ,शान के लिए प्रतिबद्ध
सलाम है झंडे को
सलाम है वीरों को
सलाम है मातृभूमि को
जय हिंद जय हिंद की सेना
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा
No comments:
Post a Comment