उस गुजरे हुए को क्या याद करना
अच्छी यादें तो होगी
साथ में दुखदायी यादें भी होगी
वह फिर याद आ जाएंगी
मन अतीत में चला जाएंग
यादों के बीच हिचकोले खाएगा
तब उसे वैसे ही छोड़ दो
वक्त वह भी था
वक्त आज भी है
वक्त कल भी होगा
न अतीत आएगा
न भविष्य आएगा
रहना और साथ निभाना वर्तमान के साथ
तब यादों में मत उलझो
बस यह कह कर खुश हो लो
गुजरा हुआ जमाना आता नहीं दोबारा
हाफिज खुदा तुम्हारा
No comments:
Post a Comment