Monday, 28 February 2022

परछाई

परछाई , परछाई रहती है
उसका अपना कोई वजूद नहीं
जिंदगी में किसी की परछाई न बने
किसी के भरोसे नहीं
अपने बल पर रहें
परछाई तो मिट जाएंगी
वह कुछ समय के लिए
परछाईयां मिट जाती है रह जाती निशानी है
अपने कदमों का
अपने कार्यों का निशान छोड़े जो कभी मिटे नहीं

No comments:

Post a Comment