Thursday, 3 February 2022

मत तराजू में तौलो

तुम तो बडे शातिर निकले
मेरी भावनाओं को तराजू में तौलने लगे
नफा - नुकसान का हिसाब लगाने लगें 
कितना भी तौल लो
मेरी तरफ का पलडा भारी ही रहेगा 
मैंने सौदा नहीं किया है
दिल दिया है
दिलोजान से चाहा है
उसकी कीमत ही नहीं


No comments:

Post a Comment