चुनाव खत्म हो गए हैं । जहाँ चार मिले वहाँ चर्चा शुरू । ये हमारे किसान हैं और ग्रामीण है ।
सबसे बडा राज्य उत्तर प्रदेश
दिल्ली की सत्ता लखनऊ से होकर जाती है और यह सच भी है
प्रधानमंत्री का चुनाव क्षेत्र वाराणसी
आज सबकी निगाहें टिकी है । सत्ता और विजय किसे ??
सत्ता के निर्णायक यहीं साधारण लोग होते हैं । भारत की जनता और उसका लोकतंत्र सारा विश्व देखता है । कब सत्ता पलट दे और सब चैनलों तथा नेताओं के गुणा - गणित को फेल कर दें यह तो कोई नहीं जानता।
तभी तो नेताओं के लिए जनता , जनार्दन है
No comments:
Post a Comment