एक बार हमें छूकर आगे बढ गया
तब वापस नहीं आता है
आगे बढ जाता है
उसे पकड़ नहीं सकते
जब पानी गुजर रहा है
तब उसमें उतर जाएं
जितना उलीचना हो उलेच ले
अपन अंजुरी में भर ले
समय मिला है
तब ऐसे मत जाने दे
उसका सदुपयोग कर ले
नहीं तो बाद में सोच कर कुछ फायदा नहीं
हर किसी को समय मिलता जरूर है
मौका मिलता है
अब मौके को गंवा दे
या फिर उसे कस कर पकड़ ले
No comments:
Post a Comment