दूसरी शुरू
आकर डेरा डाल दिया
कभी इससे मुक्ति होंगी
यह तो पता नहीं
नया सर पर सवार
है तब तक शायद हम भी है
यह तो हमेशा का हमसफर
जीने की आशा जगाता है
कुछ अच्छा होगा
इसी प्रयास में रहते हैं
जब सुलझ जाती है
तब खुशी
समस्या छोटी हो या बडी
हम सुलझाते रहते हैं
इसी उलझन को सुलझाने में
हम ताउम्र लगे रहते हैं
No comments:
Post a Comment