जरा गर्म भी रहिए
मिर्ची सा तीखापन रखिए
ज्यादा मिठास अच्छी नहीं होती
चीटियां जुटकर चट कर जाएगी
मिर्ची किसी को ठीक नहीं लगती
बस थोडे से तडके में
ज्यादा लगी तो सी सी करते रह जाओगे
खैर नहीं
मिर्ची वाली हाथ भी जहाँ लगी
वहाँ वहाँ जलन होगी
ऐसा स्वभाव जरुरी है
मिर्ची हर किसी को नहीं भाती
क्यों कि उसकी तासीर ही गरम है
तब इतना तो बनता है
गरम और नरम का मेल हो
No comments:
Post a Comment