जो मन आए लिख डालिए
जीवन एक कहानी है
जिस रूप में ढालना चाहो , ढाल दो
जीवन एक रंगमंच है
जैसा अभिनय करना है कर लो
जीवन एक नृत्य है
जैसा नाचना हो नाच लो
जीवन एक गीत है
जैसे भी सुर बने निकाल लो
जीवन एक चित्र है
मनचाहे रंग उकेर लो
इंद्रधनुष जैसा रंग है
विविध प्रकार के
जीवन एक खेल है
अंतिम सांस तक खेल लो
कब जाने कब जीत जाओ
जीवन एक शिक्षक है
आजीवन सिखाती है
जैसा सीखना हो सीख लो
जीवन एक सफर है
अनवरत चलती रहती है
एक मंजिल पर पहुंचे नहीं कि दूसरी शुरू
जिंदगी बहुत जिद्दी भी है
उसके आगे किसी की नहीं चलती
वह जैसा चाहे नाच नचाती है
व्यक्ति नाचता रहता है
यह उस पर है
वह खुश रहें या दुखी रहें
जिंदगी तो पल - पल बदलती है
इसका कोई ठिकाना नहीं
कब कौन सा रूप ले
बस जीना है हर हाल में
यह कभी रूलाती कभी हंसाती
किसी के लिए यह छोटी सी
किसी के लिए बहुत लंबी
हाँ यह स्थायी नहीं
बस कुछ बरसों के लिए
हाँ बस अपना रोल निभाना है
कुछ ऐसा कर जाना है
आज भी कल भी परसों भी याद रहें
जिंदगी के साथ भी
जिंदगी के बाद भी
No comments:
Post a Comment