Tuesday, 27 September 2022

कौन समझे

किसी एक इंसान से नाराज हो जाने से परेशान क्यों हो जाते हैं 
बहुत से लोग इर्द-गिर्द हैं उनके नाराजगी से कोई फर्क नहीं पडता
उस शख्स के बिना आपको अपनी दुनिया खाली लगती है
उसे देख कर सारी कायनात मिल गई ऐसा लगता है
वह आपको हंसा सकता है
आपको जीना सिखाता है
उसके बिना सब सूना
उसकी जगह कोई ले नहीं सकता
वह आपके दिल के करीब जो होता है
अपना होता है
सब कुछ होते हुए भी उसके बिना खालीपन
इस खालीपन को क्या और कोई नहीं भर सकता 
शायद नहीं 
सबकी अपनी अपनी  जगह होती है
संबंध जुड़ते हैं 
बिछडते हैं 
बनते - बिगडते हैं 
वह एक जगह नहीं भरती 
वह विशेष होती है
यह वही समझ सकता है 
या फिर आप
या फिर ईश्वर। 

No comments:

Post a Comment