Saturday, 10 September 2022

मैं न होता तो

मैं न होता तो क्या होता
मैं न होती तो क्या होता
मैं न रहूंगा तो क्या होगा
मैं न रहूंगा तो क्या होगा 
अक्सर यह चिंता खाएं जाती है
ऐसे लगता है इनसे ही सब चल रहा है
इस भ्रम में न रहें कोई 
तुम न होंगे तब भी यह जग चलेगा
तुम चला रहे हो यह तो सोचना भी मत
सबका अपना अपना भाग्य 
सबका अपना अपना कर्म
ईश्वर ने किसी चीज के लिए चुना है तुम्हें 
वह मन से करों 
और सब उस पर छोड़ों 
उसका कार्य उसे करने दो
बाहुबली बनने की कोशिश न करों। 

No comments:

Post a Comment