Tuesday, 4 October 2022

यादें

यादों का जुड़ाव दिल से होता है
दिमाग से नहीं 
दिमाग तो जोड़ता घटाता है
नफा नुकसान देखता है
वह कोमल नहीं होता
दिल तो इन सबसे परे
जो इसमें बसा है वह बसा ही है
अच्छा हो बुरा हो
कभी प्यार कभी गुस्सा 
कभी नाराजगी 
लेकिन फिर लौट कर उसी राह पर
वह कैसे भूलाया जा सकता है
जो दिल के करीब हो
जो अपना हो 
लाख कोशिश हो फिर भी वह कायम
यह दिल है जनाब 
उसकी तिजोरी तो भरी पडी है यादों से
रात - दिन वह उसी में सुरक्षित है
उसे न कोई छीन सकता है
न लूट सकता है
हर वक्त साथ रहती यह याद 

No comments:

Post a Comment