Tuesday, 4 October 2022

नफरत छोड़ो भारत जोड़ो

नफरत छोड़ो भारत जोड़ो 
सब साथ चलो
चलते चलो
अपना हो या बेगाना
न जाति न धर्म 
न ऊंच न नीच
न अमीर न गरीब 
न भाषा न प्रांत 
हर एक का हो साथ
तभी भारत बने महान
पक्ष - विपक्ष की बात नहीं 
दिल जोड़ना है
कुछ खटास है जिसमें मिठास भरनी है
जो टूटा है उसे जोडना है
ईष्या- द्वेष को छोड़ना है
गले से गले मिलना है
हर दुराव को दूर करना है
एक को दूसरे के समीप लाना है
कदम से कदम मिलाना है
चलते चलते सब को साथ ले लेना है
सब साथ होंगे तभी तो देश का विकास 
देश तो हमारा है
हमको सबसे प्यारा है
जब देश से हो प्यार 
तब क्यों हो दिलों में नफरत का साम्राज्य 
नफरत छोड़ो भारत जोड़ो 

1 comment:

  1. Very good 😊 bolo nafrat chodo bharat jodo ❤️🙏

    ReplyDelete