Friday, 14 October 2022

भारतीय कौन ???

समझ नहीं आता
किस नाम से जाना जाऊं 
भारतीय को छोड़ और कौन सी पहचान बताऊँ 
जन्म कहीं हुआ
पालन - पोषण कहीं और
नौकरी भी किसी एक जगह नहीं 
आज यहाँ तो कल वहाँ 
उत्तर से दक्षिण 
पूरब से पश्चिम 
सब मुझमें समाएं 
हर किसी का योगदान 
फिर भी पूछा जाता है
किस प्रदेश से हो
अब क्या बताऊँ 
जाति- धर्म से पहचान
भाषा - बोली से पहचान 
प्रांत- राज्य से पहचान 
तब भारत किसमें हैं 
सब तो भारत के ही अंग
तब हमारी एक ही पहचान 
भारतीय 
जब विदेश जाते हैं 
तब तो इंडियन ही
तब अपने देश में क्यों नहीं??
देखने में तो यह साधारण बात
पर इतनी साधारण नहीं 
इसका खामियाजा भुगतना पडता है
मैं पंजाबी तू बंगाली 
यह गुजराती वह मराठी
यह राजस्थानी वह बिहारी
तब भाई
भारतीय कौन ??

No comments:

Post a Comment