उनके दिखाए रास्ते पर चलना
सत्य और अहिंसा का पालन
इन सबके लिए तो फिर एक बार गांधी को जन्म लेना पडेगा
अपना आदर्श दिखाना पडेगा
विज्ञापन का जमाना है
जो दिखता है वही सीखता है
आज तो गांधी जैसा कोई नहीं
सब लड रहे हैं एक - दूसरे से
अधिकार छीनने की कोशिश हो रही है
घृणा या मजाक
अहम् और जिद
कौन पीछे हटे
बस इसी में उलझ कर रह गया है
बारूद के ढेर पर सब बैठे हुए
कब जाने विस्फोट हो
महात्मा जैसी ताकत
बंदूक नहीं लाठी का सहारा
निहत्थे होकर लडाई लडना
सारे विश्व को अपनी शक्ति दिखाना
आज राजघाट पर माथा नवाने सब आते हैं
पता नहीं कुछ सीखते हैं या नहीं
महात्मा के साथ साथ
बैरिस्टर और कुशल राजनीतिज्ञ
सारे भारत को अपने पीछे खडे करने की ताकत
त्याग की अद्भुत मिसाल
दिखावा नहीं स्वयं पर प्रयोग
अपने को उसी ढांचे में ढालना
कथनी और करनी में समानता
तभी तो कहा जाता है
दे दी हमें आजादी
बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल
No comments:
Post a Comment