Sunday, 9 October 2022

वक्त

वक्त का क्या है
किसी का समय कट जाता है
कोई समय को जी जाता है
इस कटने और जीने में बहुत फर्क है
यह वक्त का पहिया है 
कब किस करवट बदले 
कभी-कभी ताउम्र जिंदगी गुजर जाती है इसे बदलने में 
पर वह नहीं बदलता
जब यह बदलता है
तब फर्श से अर्श पर और अर्श से फर्श पर पहुंचा देता है
वक्त की मार तो दिग्गजों को भी नहीं छोड़ती 
कब अपना भी वक्त आएगा 
कभी-कभी यही सोचते रह जाते हैं 
और वह टस से मस नहीं होता ।

No comments:

Post a Comment