Thursday, 24 November 2022

माँ की संतुष्टि

किसी ने अपने बच्चे को आटे का घोल पिलाया दूध बताकर
किसी ने अपने बच्चे को चावल का मांड पिलाया
किसी ने रोटी पर नमक और तेल लगाकर दी
किसी ने घुघनी और रस दिया
किसी ने छाछ और रोटी दी
किसी ने घी और शक्कर चुपोड कर दी
किसी ने बडा - पाव दिया
किसी ने शिरा और उपमा दिया
किसी ने इडली - डोसा और पोहा दिया 
किसी ने बिस्किट- दूध दिया
किसी ने चाय - रोटी दी
किसी ने पिज्जा और बर्गर दिया
किसी ने बटर - ब्रेड और फ्रूट दिया
हर किसी ने अपनी- अपनी क्षमता के अनुसार दिया
व्यंजन में विविधता होगी
प्यार में नहीं 
सबको अपने बच्चों का पेट भरना था 
नाश्ता  कराना था
किसी के पास समय का अभाव 
किसी के पास धन का अभाव
किसी का और कोई कारण 
कोई और मजबूरी 
कौन ऐसा है 
जो बच्चों के लिए कुछ न करें 
बच्चे भले तुलना करें 
शिकायत करें 
माँ के लिए तो बच्चे ने खा लिया 
यानि उसका भी पेट भर गया
जो संतुष्टि उसे मिलती है वह तो देखने लायक होती है ।

No comments:

Post a Comment