दौड़ता है
जिंदगी नहीं
वह अपनी गति से ही चलती है
जब जो होना होगा
तब वह होगा
सोचने से नहीं
सबका समय होता है
जिंदगी रेस नहीं है कि झट से गंतव्य पर पहुंच जाएं
या वह पहले तो मैं क्यों नहीं
हर रंग को जीया जाएं
पहुँच ही गए तब उसके बाद क्या ?
मजा भागने - दौड़ने में नहीं
जीने में हैं
अनुभव करने में हैं
पल - पल का लुत्फ उठाने में है
No comments:
Post a Comment