Sunday, 9 July 2023

इतवार की चाय

चाय की प्याली
संझा की लाली
सबसे ज्यादा प्यारी 
एक कप गरमा गरम 
बन जाता दिन खासमखास
आराम फरमा 
आपस में बतियाते 
चाय - नमकीन का स्वागत लेते 
छुट्टी का दिन रविवार 
जिस पर उमड़ता बहुत बहुत प्यार 
इंतजार रहता इसका
एक दिन तो है यह 
जब मिलता अपनों का संग
इस दिन की चाय भी स्पेशल 
नहीं जल्दी जल्दी गटकना 
आराम से चुस्की लेते लेते पीना
चाय का भी दिन होता है भाई
जगह होती है
ऑफिस की चाय 
नुक्कड़ की चाय 
मेजबान की चाय 
दोस्तों की चाय 
पत्नी की चाय
सबके स्वाद अलग-अलग 
हर चाय का रहता इंतजार 
इतवार की चाय लगती
 बेहतरीन 
लाजवाब 
इसका नहीं कोई जवाब। 

No comments:

Post a Comment