जिन्हें हम भूलना चाहते हैं
छुटकारा पाना चाहते हैं
यह यादें भी बडी अजीब है यारों
कमबख्त पीछा ही नहीं छोड़ती
सालोसाल हमें अपनी जकड़ में जकड़े रखती है
अच्छी यादें तो भूल भी जाती है
आहत यादें साथ साथ चलती ही आती है
जितना भुलाने की कोशिश करों
बरबस याद आ जाती है
हाय यादें हाय यादें
अब तो पीछा छोड़
सुकून से जी लेने दे ।
No comments:
Post a Comment