Sunday, 9 July 2023

यादें

मन उन्हीं बातों को याद करता है
जिन्हें हम भूलना चाहते हैं 
छुटकारा पाना चाहते हैं 
यह यादें भी बडी अजीब है यारों 
कमबख्त पीछा ही नहीं छोड़ती
सालोसाल हमें अपनी जकड़ में जकड़े रखती है 
अच्छी यादें तो भूल भी जाती है
आहत यादें साथ साथ चलती ही आती है
जितना भुलाने की कोशिश करों 
बरबस याद आ जाती है
हाय यादें हाय यादें 
अब तो पीछा छोड़ 
सुकून से जी लेने दे ।

No comments:

Post a Comment