उन्नत सोच रखने वाला
एक कदम आगे चलने वाला
महिलाओं के लिए सम्मान रखने वाला
समानता का नजरिया रखने वाला
पत्नी की इच्छा थी
पढने की कुछ करने की
बनने की , आगे बढने की
उस आगे बढने में मदद की
पढाई का इंतजाम
फीस और खर्चों का जुगाड़
कर्ज लेकर
यहाॅ - वहाँ से माँगकर
पत्नी ने पास किया
प्रशासनिक सेवा की परीक्षा
अधिकारी बनी
अब वह पति न भा रहा
सफाईकर्मी जो है
बच्चों को छोड़ घर को छोड़
किसी और के पास जाना है
शर्म आ रही है सफाईकर्मी को पति बोलते हुए
अब इसमें सही कौन और गलत कौन
समाज ऐसे हजारों- लाखों उदाहरणों से भरा है
पत्नी पति लायक न होने के कारण दूसरी शादी
सुंदर न हो , शिक्षित न हो , मार्डन न हो इत्यादि कारण
यह मसला पुरूष का नहीं स्री का है
दोष खूब दिया जा रहा है
गलत तो है ही
नैतिकता का कुछ तकाजा भी होता है
पहली बार है कि पत्नी द्वारा नकारने का सवाल उठा है जोरों से
सारा समाज उमड आया है
दोषारोपण हो रहा है
समय बदल रहा है
सोच बदल रही है
आज पुरूष भी प्रताड़ित है
कानून औरतों के पक्ष में जो है
अति तो कहीं भी नहीं अच्छी लगती
निरपराध को दंडित किया जाएं
कानून का सहारा ले आरोप गढे जाएं
तब कानून को अंधा बन कर नहीं ऑखें खोल कर निर्णय देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment